Friday, April 19, 2024
Google search engine
HomeMaharashtra‘द केरला स्टोरी’ के प्रोड्यूसर को फांसी दे देनी चाहिए, एनसीपी नेता...

‘द केरला स्टोरी’ के प्रोड्यूसर को फांसी दे देनी चाहिए, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री रहे जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ विवादित बयान के एक मामले में शिकायत दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोष जायसवाल नाम के एक शख्स की शिकायत पर ठाणे के वर्तकनगर पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि आव्हाड ने एक बयान में कहा था कि ‘द केरल स्टोरी’ मूवी के निर्माता को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के जरिए केरल और राज्य की महिलाओं का अपमान किया गया है।
‘सिर्फ ३ महिलाएं आईएसआई में शामिल हुईं’
जितेंद्र आव्हाड ने कहा था, ‘इस फिल्म को प्रोड्यूसर ने न केवल केरल की छवि खराब की है बल्कि राज्य की महिलाओं का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि केरल से ३२,००० महिलाएं लापता हुईं और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गईं। लेकिन असल में यह आंकड़ा केवल ३ है।’ बता दें कि आव्हाड इसके पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि रामनवमी और हनुमान जयंती राज्य में दंगे कराने के लिए मनाए जाते हैं।
‘द केरला स्टोरी’ पर तेज हुई सियासत
बता दें कि धर्मांतरण और आतंकवाद के मुद्दों पर आधारित एवं राजनीतिक विमर्श को पोलराइज करने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बीजेपी शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा चुका है। वहीं, कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने फिल्म में नफरत को कथित तौर पर बढ़ावा दिये जाने को लेकर इसकी आलोचना की है। साथ ही पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में इस फिल्म के प्रदर्शन पर पाबंदी लगाई जा चुकी है। एक तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है, तो दूसरी तरफ इसे लेकर सियासत भी जमकर हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments