Friday, March 29, 2024
Google search engine
HomeIndiaNew Delhi: कोरोना योद्धा के परिवार से मिले श्रम एवं समाज कल्याण...

New Delhi: कोरोना योद्धा के परिवार से मिले श्रम एवं समाज कल्याण मंत्री

New Delhi

नई दिल्ली:(New Delhi) दिल्ली सरकार के श्रम एवं समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने गुरुवार को कोरोना महामारी के समय लोगों का इलाज करते हुए जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा डॉ रमेश कुमार के परिवार से मुलाकात की और उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

इस दौरान राज कुमार आनंद ने बताया कि कोरोना वॉरियर डॉ रमेश कुमार रावत बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी कुष्ठ गृह औषधालय, ताहिरपुर में कार्यरत थे जोकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधीन आता है।

कोविड-19 महामारी के समय जनसेवा करते हुए डॉ रमेश कुमार कोरोना की चपेट में आ गए और उनका निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के समय दूसरों की सेवा करते हुए कोविड की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दिल्ली के कई कोरोना योद्धाओं के परिजनों को केजरीवाल सरकार एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे चुकी है।

कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए हमेशा तैयार केजरीवाल सरकार

राज कुमार आनंद ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों, नर्सों, और कर्मचारियों ने परिजनों से दूर रहकर मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे सेवाएं दी। इस बीच कई कोरोना योद्धा खुद कोरोना संक्रमित हुए और अपनी जान तक गवां दी। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।

महामारी में जान गंवाने वाले दिल्ली के 70 से अधिक कोरोना योद्धाओं के परिजनों को केजरीवाल सरकार एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि प्रदान कर चुकी है। उनकी मदद के लिए दिल्ली सरकार हमेशा उनके साथ है। हम अपने सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments