
मुंबई। गर्मियों की छुट्टियां करीब आ रही हैं। हर साल हजारों लोग इन छुट्टियों में महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे जैसे शहरों से अपने मूल गांव जाते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा तादाद उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों को होती है। ऐसे में ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हर साल इंडियन रेलवे द्वारा रेग्यूलर ट्रेनों के अलावा अलग से कुछ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं। बोलचाल की भाषा में इन्हें समर स्पेशल ट्रेनें कहा जाता है। इस बार भी १२ अप्रैल (बुधवार) से कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। मुंबई और पुणे की ही अगर हम बात करें तो ७ स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। १२ अप्रैल से १९ जून के बीच ये ट्रेनें ८८ फेरियां लगाएंगी। इन ट्रेनों में सीटें फुल हों, उनसे पहले पूरी जानकारी हासिल कर जल्दी अपना रिजर्वेशन पक्का करें वरना फ्लाइट के टिकट तो और महंगे होते जाएंगे।
मुंबई से शुरू होने वाली ये हैं समर स्पेशल ट्रेनें
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कई स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मालदा के लिए साप्ताहिक ट्रेन की १० फेरियां होंगी। सीएसएमटी से नागपुर की साप्ताहिक ट्रेन की १० फेरियां होने वाली हैं। लोकमान्य तिलक टर्मिनस ने बनारस जाने वाली वीकली ट्रेन की १२ फेरियां होने वाली हैं। एलटीटी से ही समस्तीपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन की १२ फेरियां होने वाली हैं। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से करमाली जाने वाली वीकली ट्रेन की १६ फेरियां होने वाली हैं
पुणे से शुरू होने वाली ये हैं स्पेशल ट्रेनें
पुणे से भी कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू हुई हैं। पुणे से दानापुर की साप्ताहिक गाड़ी की १४ फेरियां होने वाली हैं। पुणे से एर्नाकुलम वीकली ट्रेन की १४ फेरियां होने वाली हैं। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन शूरू हो चुका है। इन ट्रेनों में सेकंड क्लास के स्लीपर डब्बे अनारक्षित रहने वाले हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने गांव जा सकें।
सफर में रखना होगा कोरोना से सुरक्षा का ध्यान
लेकिन प्रवासियों को इन गाड़ियों में सफर करते वक्त कोरोना से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। कोरोना का फिर से खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में खास कर अनारक्षित डब्बों में एक दूसरे से सुरक्षित दूरियां बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी।