Thursday, June 8, 2023
Google search engine
HomeIndiaKishanganj: प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया का किया निरीक्षण

Kishanganj: प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया का किया निरीक्षण

Kishanganj

जिला नियंत्रण कक्ष अनवरत कार्यशील, सूचनाओं का आदान प्रदान जारी

किशनगंज:(Kishanganj) पंचायत उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान प्रक्रिया जिले के सभी 87 (1 assistant polling station additional) मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चल रहा है। प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता के द्वारा स्वयं कई बूथ पर भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया और मतदाताओं से फीडबैक लिया गया।

डीडीसी-सह-प्रभारी डीएम के निर्देशन में वरीय पदाधिकारी मतदान केंद्र पर भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे है। सर्वप्रथम प्रभारी डीएम स्पर्श गुप्ता ने गांछपाड़ा पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 68, 68A उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गांछपाड़ा का भ्रमण कर विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया है। तत्पश्चात अन्य मतदान केंद्र संख्या 63, पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया गया। प्रभारी डीएम ने मतदान कर्मियो से पूछताछ किया तथा मतदान प्रक्रिया और विधि व्यवस्था का जायजा लिया।

मतदाता काफी उत्साहित दिखे। भयमुक्त मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस बल तैनात रहे। सभी जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी भ्रमणशील रहे। दोपहर तीन बजे तक जिला अंतर्गत लगभग 47.57 प्रतिशत से ऊपर रहा। जिसमे पुरुष 47.91%, एवं महिला 47.23% रहा। जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से सजग है।

जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान की पल-पल की गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है। असमाजिक एवं उपद्रवी तत्व पर विशेष रणनीति के तहत नजर रखी जा रही। जिले के वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। सूचना एवम जनसंपर्क की टीम सोशल मीडिया एवं समाचार चैनलों में चलने वाली खबरों पर नजर बनाई हुई है। किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments