Thursday, April 18, 2024
Google search engine
HomeझारखंडNew Tehri: हाईस्कूल के टॉपर सुशांत बनना चाहते हैं साफ्टवेयर इंजीनियर

New Tehri: हाईस्कूल के टॉपर सुशांत बनना चाहते हैं साफ्टवेयर इंजीनियर

New Tehri

सफलता के लिए सुशांत ने रोज छह घंटे घर पर ही नियमित पढ़ाई की

नई टिहरी:(New Tehri) उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर छाम कंडीसौड़ के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में टॉप किया है। मूल रूप से बिहार के बेतिया जिला पश्चिमी चांपराण मिश्ररौली बाजार के रहने वाले छात्र सुशांत सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

सुशांत की बड़ी बहन अनुष्का देहरादून में पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रही हैं। सुशांत ने बताया कि उसकी मांग ललिता देवी गृहणी हैं। पिता ध्रुव प्रसाद की उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में एक छोटी सी दुकान है, जो किराये पर है। वह करीब बीते 20 वर्षों चिन्यालीसौड़ में रहते हैं। छात्र सुशांत ने बताया उन्होंने ट्यूशन नहीं लिया है, वह घर पर नियमित रोज सुबह शाम करीब छह घंटे पढ़ाई करते थे। सुशांत के पिता ध्रुव प्रसाद ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं है, इसके बावजूद बेटे ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तर पर टॉप किया है।

विद्यालय के शिक्षक जयपाल भंडारी समय-समय पर सुशांत को पढ़ाई सहयोग किया करते थे। सुशांत इसका श्रेय वह विद्यालय के गुरुजनों और अभिभावकों को देना चाहते हैं। छात्र सुशांत के प्रदेश टॉप करने पर विद्यालय प्रधानाचार्य जयेन्द्र भंडारी और शिक्षकों ने छात्र के परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही चिन्यालीसौड़ और छाम कंडीसौड़ बाजार के लोगों ने भी खुशी जताई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments