Thursday, March 28, 2024
Google search engine
HomeCrimeअक्षय तृतीया पर सोना स्मगलिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपियों...

अक्षय तृतीया पर सोना स्मगलिंग के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपियों के पास से करोड़ों का गोल्ड जब्त

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को करोड़ों रुपए के गोल्ड की स्मगलिंग करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली है। डीआरआई ने इस मामले में मुंबई के दो व्यापारियों को अरेस्ट किया है। इन व्यापारियों के पास से सोना और कैश रकम जब्त किए गए हैं। ये दोनों व्यापारी पिता-पुत्र हैं। इनके पास से करीब २१ करोड़ रुपए के मूल्य का ३५ किलो सोना और २.३ करोड़ की कैश रकम बरामद की गई है।
पिछले कुछ दिनों में हुई कार्रवाइयों में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। स्मगलिंग के लिए इतना सोना इन व्यापारियों के पास आया कैसे, इस बारे में जांच शुरू है। इस कार्रवाई की वजह से गोल्ड के बाजार से जुड़े व्यापारियों में खलबली मच गई है।
मुंबई में डीआरआई की टीम ने गुरुवार को शहर के जवेरी बाजार में एक व्यापारी के कार्यालय में रेड मारी और २३ करोड़ रुपए के मूल्य का ३७ किलो सोना बरामद कर लिया। साथ ही इस व्यापार से जुड़े पिता-पुत्र को अरेस्ट कर लिया गया। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने इस अरेस्ट को कस्टम कानूनों के तहत अंजाम दिया है।

आरपियों को कोर्ट में हाजिर किया, कोर्ट ने डीआरआई की कस्टडी में भेजा
जिन दो व्यापारियों को अरेस्ट किया गया है, उनका नाम सूरज भोसले और धर्मराज भोसले है। इन दोनों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन व्यापारी पिता-पुत्र को डीआरआई की कस्टडी में भेज दिया है। डीआरआई संस्था केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क विभाग के अंतर्गत काम करती है। यह कस्टम चोरी करने वालों पर निगरानी रखा करती है। डीआरआई के देश भर में १२ क्षेत्रीय कार्यालय हैं। उनमें से एक ऑफिस मुंबई में है। इस कार्यालय के अंतर्गत चार प्रादेशिक कार्यालय शामिल हैं। इनमें नागपुर, गोवा और पुणे के कार्यालय हैं।
पल-पल की हरकतों पर नजरें थी, ऐसे सामने आई सोने की तस्करी
पिछले महीने डीआरआई ने प्रशांत माइनकर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। वो गल्फ देशों से यात्रियों द्वारा छिपा कर लाए गए सोने को पिघलाता था। मुंबई में कालबादेवी में उसे यह सुविधा भोसले ने उपलब्ध करवाई हुई थी। जनवरी में डीआरआई ३.५ करोड़ के सोने की तस्करी की जांच कर रही थी। तभी इस बड़े रैकेट का सुराग मिला। इसके बाद कालबादेवी के कार्यालय में रेड मार कर २१ करोड़ रुपए की कीमत के ३५ किलो सोना जब्त किया गया और २.३ करोड़ रुपए का कैश बरामद किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments