Saturday, April 20, 2024
Google search engine
HomeIndiaबॉम्बे हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को 22 मई तक गिरफ्तारी से राहत

बॉम्बे हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को 22 मई तक गिरफ्तारी से राहत

समीर वानखेड़े ने जारी की शाहरुख खान से हुई चैट


मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो को आदेश दिया है कि क्रूज शिप ड्रग्स छापे के बाद आर्यन खान की गिरफ्तारी से संबंधित कथित 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करने से परहेज करे। उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने 22 मई तक किसी भी सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। दरअसल, सीबीआई ने वानखेड़े को 18 मई यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के लिए पेश होने का समन मिलने के बाद गिरफ्तारी के डर से उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। यहां सीबीआई ने हाई कोर्ट में कहा था कि हम उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं, अगर उन्हें पेश नहीं होना था तो हमें बता सकते थे। सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने वानखेड़े को बॉम्बे हाईकोर्ट जाने को कहा था। इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई हुई और उन्हें 22 मई तक राहत दी गई है। अब वगिरफ्तारी पर 22 मई तक रोक लगने के बाद अब समीर वानखेड़े शनिवार सुबह 11 बजे मुंबई के बीकेसी स्थित सीबीआई दफ्तर जाएंगे, जहां वह सीबीआई के सवालों के जवाब देंगे। इस बीच समीर वानखेड़े ने एक वाट्सअप चैट जारी कर यह दावा किया है कि आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख खान ने उनसे कई बार बातचीत की थी।

समीर वानखेड़े ने जारी की शाहरुख खान से हुई चैट
शाहरुख– समीर साहब, क्या मैं आपसे एक मिनट बात कर सकता हूं? मैं जानता हूं कि यह सही नहीं है लेकिन एक पिता होने के नाते प्लीज मैं आपसे बात कर सकता हूं क्या?क्या यह बात करने का सही वक्त है? एसआरके।
वानखेड़े– प्लीज कॉल करें।
शाहरुख– मैं आपका शुक्रिया कैसे अता करूं जो खयालात और अपनी निजी राय मुझे दी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वो (आर्यन) एक ऐसी शख्सियत के तौर पर अब से तब्दील होगा, जिसपर आपको और मुझको गर्व होगा। यह घटना उसकी जिंदगी में टर्निंग प्लाइंट साबित होगी. मैं वादा करता हूं कि यह सुधार की दिशा में कदम होगा। यह देश ईमानदार और मेहनती लोगों की ओर देख रहा है। आपने और मैने अपना फर्ज सही तरह से निभाए हैं। अब अगली पीढ़ी पर यह निर्भर करता है कि वे एक बेहतर भविष्य तैयार करें। आपकी रहमदिली और दुआ के लिए शुक्रिया।
वानखेड़े- मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
शाहरुख- आप एक अच्छे इंसान है। प्लीज थोड़ी दया दिखाएं। मैं सिर्फ एक बाप होने के नाते दया की भीख मांग सकता हूं।
वानखेड़े- प्रिय शाहरुख, काश मैं आपसे एक जोनल डायरेक्टर होने की बजाए एक दोस्त के नाते बात कर सकता और इस वक्त के हालात समझ सकते हैं। कई उपद्रवी तत्व इसमें घुस गए हैं और पूरे माहौल को खराब कर रहे हैं। मैं बच्चों को सुधार की दिशा में ले जाना चाह रहा हूं।उन्हें वो अवसर उपलब्ध करवाना चाह रहा हूं जिससे वो देश की सेवा में अपना योगदान दे सकें। लेकिन मेरी कोशिशें कुछ डर्टी लोगों के स्वार्थ की वजह से बेकार जा रही हैं।

शाहरुख- लेकिन इन सबके बीच मेरा बेटा तो नहीं है ना। आप यह जानते हैं।
वानखेड़े- शाहरुख वो एक अच्छा बच्चा रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि उसमें जरूर सुधार आया होगा। मैंने उसे काफी अच्छी तरह से समझाया है। ये सख्त वक्त जल्दी गुजर जाएगा।
शाहरुख- अगर किसी भी तरह से बिना अपनी ईमानदारी से समझौता किए एक अधिकारी के तौर पर आप उसकी मदद कर सकें तो मैं आपका एहसानमंद रहूंगा। मुझे तकनीकी बातों की जानकारी नहीं है। मैं उसकी (आर्यन) तरफ से आपको यकीन दिलाता हूं कि वो हर तरह से आपसे और आपकी टीम से हरसंभव सहयोग करेगा। लेकिन प्लीज उसकी अपील पर सकारात्मक जवाब दें। हम आपके आभारी रहेंगे। हमारा परिवार उसे घर में देखना चाहता है बस। हम नहीं चाहते कि उस पर मुजरिम होने की मुहर लगे और वो जेल जाए। यह उसके भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। इसीलिए मैं एक बाप होने के नाते उचित मांग से थोड़ा आगे बात कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह समझेंगे। बहुत शुक्रिया। लव एसआरके।
वानखेड़े- प्रिय शाहरुख, मैं आपसे सहानुभूति रखता हूं। चीजें सही हो जाएंगी।
शाहरुख-गॉड ब्लेस यू मैन। लव एसआरके
शाहरुख- गॉड ब्लेस यू। मैं पर्सनली आपसे मिलकर आपको हग करना चाहता हूं, आप जब चाहें। प्लीज बताएं कि कब यह हो सकेगा। वाकई में मेरे दिल में आपके लिए बेशुमार इज्जत बढ़ गई है। लव एसआरके।
वानखेड़े- जरूर यह डील जल्दी होगी। लेकिन ये सब खत्म हो जाए पहले।
शाहरुख- हां प्लीज इस मामले को जल्दी सुलझाने में आप मेरी मदद करें।
शाहरुख- जैसा आपने कहा है, उस हिसाब से मैं आगे बढ़ रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप भी यह महसूस कर रहे होंगे कि मेरे बेटे को वो सबक मिल गया है, जो आप चाहते थे कि उसे मिले. यहां से वो अपनी जिंदगी सही दिशा में आगे बढ़ा सकता है। आपके प्यार और रहमदिली के लिए शुक्रिया। (सॉरी इस देर रात में किए जा रहे मैसेज की वजह से, उम्मीद है कि मैं आपको डिस्टर्ब नहीं कर रहा। लेकिन मैं जाग रहा था। जाहिर सी बात है, मैं बाप हूं। लव एसआरके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments