
मीरा-भाईंदर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा नागरिकों के दैनिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए जारी 7 सूत्रीय कार्ययोजना के तहत मीरा-भाईंदर महानगरपालिका में विभिन्न सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। 22 जनवरी 2025 को महानगरपालिका आयुक्त और प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर (भा.प्र.से.) ने प्रभाग समिति क्रमांक 02 और 03 कार्यालय, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, ग्रंथालय और अध्ययन कक्ष का दौरा कर इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान आयुक्त ने कार्यालय की नियमित स्वच्छता बनाए रखने, फाइलों और दस्तावेजों का व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करने, और नागरिक सुविधाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की कार्ययोजना के तहत “स्वच्छता सप्ताह” चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन उद्यानों, सरकारी कार्यालयों और फुटपाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आयुक्त ने कार्यालय के शौचालयों की स्वच्छता, नागरिकों के लिए पीने के पानी की सुविधा और बैठने के उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त डॉ. सचिन बांगर, उपायुक्त प्रसाद शिंगटे, नगर अभियंता दीपक खांबित, कार्यकारी अभियंता नितिन मुकणे, प्रभाग अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री की 7 सूत्रीय कार्ययोजना का उद्देश्य महानगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता, कार्यकुशलता और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।