Tuesday, March 26, 2024
Google search engine
HomeCrimeमुंबई से सामान लाने को लेकर श्रद्धा और आफताब में शुरू हुआ...

मुंबई से सामान लाने को लेकर श्रद्धा और आफताब में शुरू हुआ था झगड़ा, किस बात को लेकर की हत्या

श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला में झगड़ा मुंबई से दिल्ली सामान लाने के मसले पर शुरू हुआ था। इसके बाद यह झगड़ा श्रद्धा के गुरग्राम वाले दोस्त तक पहुंच गया। आफताब ने श्रद्धा के गुरुग्राम जाने पर सवाल उठाया था। इस बात पर दोनों में झगड़ा बढ़ गया। इसके बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी। श्रद्धा की हत्या करने के समय आरोपी ने शराब नहीं पी रखी थी। दक्षिण जिला पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र में ये बातें कहीं। पुलिस आरोपी आफताब के खिलाफ डीएनए सैंपल के मिलान को सबसे बड़ा सबूत मान रही है।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा की गुरुग्राम के युवक से करीब एक महीने पहले दोस्ती हुई थी। दोनों की डेटिंग एप के जरिये जान-पहचान हुई। युवक अभी गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी कर रहा है। दक्षिण जिला पुलिस ने श्रद्धा के इस दोस्त से कई बार पूछताछ की है। युवक ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा उससे पहली बार मिलने 17 मई को आई थी। इसके बाद वह 18 मई को दिल्ली चली गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार श्रद्धा जब छत्तरपुर स्थित फ्लैट पहुंची तो वहां पर आफताब मिला। आफताब ऑनलाइन खाना बुक करा रखा था।

श्रद्धा व आफताब ने साथ बैठक खाना खाया था। इसके बाद इनमें मुंबई से सामान लाने को लेकर बात शुरू हुई। श्रद्धा ने आफताब को मुंबई से सामान लाने को कहा था। इस पर आफताब ने कहा कि वह ही सामान क्यों लाए। सारे काम वहीं क्यों करें। बात बढ़ने पर आफताब ने श्रद्धा से गुरुग्राम वाले दोस्त से मिलने का कारण पूछा। इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया और उसने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी।

पुलिस ने टुकड़ों का जिक्र नहीं किया है-
पुलिस ने आरोप पत्र में लिखा है कि आरोपी ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए थे, मगर आरोप पत्र में यह नहीं लिखा है कि उसने कितने टुकड़े किए हैं। पुलिस ने लिखा है कि आरोपी की निशानदेही पर श्रद्धा के शरीर के 12 से 13 टुकड़े बरामद किए गए।

पुलिस के पास ज्यादातर परिस्थिति जन्य साक्ष्य है-
दक्षिण जिला पुलिस ने आरोप पत्र में ज्यादातर परिस्थिति जन्य साक्ष्य रखे हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पुलिस के पास आरोपी को सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस डीएनडी मिलान को आफताब के खिलाफ सबसे ज्यादा सबूत बता रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments