
पालघर। नालासोपारा शहर के पूर्व के एक गन्ना व्यापारी ने रा,स,प, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महादेव जानकर साहेब से एक मुलाकात के दौरान गन्ने का जूस पिलाकर कहा कि देश की आर्थिक दशा और दिशा को बदल देने के लिए हमारी सोच और समाज दोनों के साथ हम सरनागत है इस विषय पर चर्चा में पालघर जिला महासचिव सुरेश तिवारी जी का कहना है कि वसई विरार में छोटे व्यापारियों के जीवन में सुख शांति विलुप्त होती हुई दिखाई दे रही है,जिसकी वजह वजह भ्रष्टाचार करने वाले भ्रष्ट ठेकेदारों को इसका लाभ मिलता है, इसके बाद जब शहर के व्यापारियों से राष्ट्रीय समाज पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.महादेव जानकर को जानकारी जिले के महासचिव सुरेश तिवारी ने दी तो जानकर साहेब ने शहर के कई हिस्सों में व्यापारियों से मुलाकात की और इस विषय पर चर्चा हुई लोगों से हुई बातचीत के बाद शहर की सड़क मार्ग से पुणे के लिए रवाना हुए, और रास्ते में उन्हें देखने के बाद लोगों की भीड़ ने नालासोपारा में हाईवे के नजदीक में गन्ने का रस बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले विनोद नामक व्यक्ति ने जानकर साहेब से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग देने की बात भी की। इस भावनात्मक पल के बाद वहां हूजूम टूट पड़ा और कई लोगों ने महादेव जानकर को आर्थिक सहयोग भी दिया, शहर के विभिन्न लोगों ने कहा कि महादेव जानकर जी इस समय एक दिया की तरह है जो मात्र एक ऐसे नेता है जो देश की अमजानता को दशा और दिशा देने का कार्य कर रहे हैं और हम लोग उस दिया में तेल का काम कर रहे हैं। देश की दिशा और दशा तय करने के लिए महादेव जानकर जैसा कुशल नेतृत्व वाला मार्गदर्शक जैसे नेता चाहिए इसलिए यह आम जनता की अपनी राय है कि हम लोग अपनी बचत में से कुछ धन राशि निकाल कर रा,स,प,अध्यक्ष महादेव जानकार जी को आर्थिक सहयोग दे रहे हैं ज्ञात हो कि, 29 अगस्त को राष्ट्रीय समाज पक्ष का 20 वा स्थापना दिवस है। इस पावन अवसर पर पश्चिम महाराष्ट्र में एक रैली आयोजित की जा रही है और समापन पुणे के स्वर गेट में किया जा रहा है। आप सभी को बता दे कि, 29 अगस्त को स्वारगेट में गणेश कला कीड़ा मंच नामक प्रांगण में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। उक्त जनसभा के लिए हमे आप लोग सहयोग मिलेगा और वसई विरार शहर महानगर से लाखों लोगों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई गई हैं।