Thursday, April 25, 2024
Google search engine
HomeCrimeMumbai: कील वाली छड़ी से करता था बिल्लियों पर अटैक, क्योंकि… बुजुर्ग...

Mumbai: कील वाली छड़ी से करता था बिल्लियों पर अटैक, क्योंकि… बुजुर्ग की खौफनाक हरकत जानकर चौंक जाएंगे आप

दक्षिण मुंबई से पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है. गिरगांव (Girgaon) के एक वरिष्ठ नागरिक पर अपने मोहल्ले में नुकीली कीलों वाली छड़ी से बिल्लियों को मारने का मामला दर्ज हुआ है. उसकी इस हरकत की वजह से इलाके की बहुत सी बिल्लियां घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि वृद्ध व्यक्ति को बिल्लियां बिल्कुल पसंद नहीं, इसलिए वह उन्हें नुकीली कीलों वाली छड़ी से मारकर भगा देता है.

पशु क्रूरता के इस मामले को लेकर जस्ट स्माइल चैरिटेबल ट्रस्ट (Just Smile Charitable Trust) नाम के संगठन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी को चेतावनी दी गई कि वह भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराए. इसके बावजूद वह उसने बिल्लियों के साथ अपना क्रूर रवैया नहीं छोड़ा और पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा.

पुलिस ने दी थी चेतावनी
आरोपी का नाम चंद्रकांत केतकर है जो खादिलकर रोड का निवासी है. 72 वर्षीय चंद्रकांत अपने मोहल्ले की बिल्लियों को कीलों वाली छड़ी से मारते थे जिसकी वजह से बिल्लियां घायल हो जाती थीं. जानकारी के मुताबिक चंद्रकांत को बिल्लियों से नफरत थी और इसी के चलते वह उनपर यह अत्याचार करता था. उसकी इस नफरत की वजह से मोहल्ले की करीब एक दर्जन बिल्लियां जख्मी हो गईं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जस्ट स्माइल चैरिटेबल ट्रस्ट की एनिमल एक्टिविस्ट स्नेहा विसारिया ने बताया कि उन्होंने फरवरी में इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को इसकी शिकायत दी थी. उस समय वृद्ध व्यक्ति की उम्र का लिहाज करते हुए उसपर मामला दर्ज न कर उसे चेतावनी दी गई.

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज

चेताए जाने के बाद भी आरोपी बिल्लियों के साथ क्रूरता करता रहा और उन्होंने आरोपी खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. इसके बाद वीपी रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 (Prevention of Cruelty to Animals Act) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले में पुलिस को एक वीडियो भी दिया गया है जिसमें आरोपी बिल्लियों को नुकीली कील वाली छड़ी से मारता दिखाई दे रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments