Saturday, May 18, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraMumbai: मरीजों से पूछी जा रही जाति, अजीत पवार ने जताई आपत्ति

Mumbai: मरीजों से पूछी जा रही जाति, अजीत पवार ने जताई आपत्ति

Mumbai

मुंबई:(Mumbai) महाराष्ट्र के नाशिक जिले के मनमाड उपजिला अस्पताल में मरीजों से जाति पूछी जा रही है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार (Ajit Pawar) ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।

अजीत पवार के अनुसार जिला अस्पताल में उपचार के लिए आनेवाले मरीजों से जाति पूछना यानी जातिवाद को बढ़ावा देना है। यह संविधान विरोधी, मानवता विरोधी, राज्य सरकार की संवेदनहीनता, बीमार मानसिकता को दर्शाता है। सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले किसी भी मरीज से उसकी जाति नहीं पूछी जानी चाहिए। मनमाड उपजिला अस्पताल सहित राज्य में कहीं भी ऐसा हो रहा है, तो उसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

अजीत पवार ने पत्र में लिखा है कि मनमाड उपजिला अस्पताल में मरीजों से उनकी जाति पूछी जा रही है।कहा जा रहा है कि अस्पतालों में मरीजों की जानकारी भरने के लिए ”केस पेपर” में जाति का सेक्शन होता है और वहां जाति लिखना अनिवार्य होता है। इसे लेकर मीडिया में खबरें आई हैं।

अजीत पवार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज से उसकी जाति नहीं पूछी जानी चाहिए। इससे पहले इस तरह का मामला पिंपरी-चिंचवड़ मनपा अस्पताल में भी सामने आया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments