Tuesday, April 16, 2024
Google search engine
HomeSportMoradabad: बालिका वर्ग में क्रिपटन पब्लिक स्कूल और बालक में ग्रीन मिडोज...

Moradabad: बालिका वर्ग में क्रिपटन पब्लिक स्कूल और बालक में ग्रीन मिडोज की टीम ने जीता फाइनल

Moradabad

ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वालीबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह का आयोजन

मुरादाबाद: (Moradabad) जनपद के ग्लोबल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का समापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि उप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के निवर्तमान सदस्य गिरीश वर्मा रहे। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर नितिन कुमार जैन ने फूलों का गुलदस्ता देखकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि गिरीश वर्मा के द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीमों का पुरस्कारों दिए गए तथा स्कूल के चेयरमैन संदीप कुमार जैन द्वारा खिलाड़ियों को मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विनोद जैन व चंद्रकांत सरन भी उपस्थित रहे।

पहला बालिका वर्ग का सेमीफाइनल मैच ग्लोबल पब्लिक स्कूल मुरादाबाद एवं क्रिपटन पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें क्रिपटन 25-19, 25-23 से विजयी रहा। दूसरा बालिका वर्ग का सेमीफाइनल ब्राइट स्टार स्कूल मुरादाबाद एवं क्रिपटन पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें क्रिपटन 15-08, 15-12 से विजयी रहा। बालिका वर्ग का फाइनल क्रिपटन पब्लिक स्कूल बनाम क्रिपटन पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें क्रिपटन प्रथम 15-11,19-17,15-12 से विजयी रहा।

पहला बालक वर्ग का सेमीफाइनल मैच एस0 एस0 चिल्ड्रन अकादमी मुरादाबाद एवं सेंट पाल इंटरनेशनल स्कूल कांठ के मध्य खेला गया। जिसमें सेंट पाल 25-19, 25-20, 25-18 से विजयी रहा। दूसरा बालक वर्ग का सेमीफाइनल मैच ग्रीन मिडोज स्कूल मुरादाबाद एवं ब्राइट स्टार इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें ग्रीन मिडोज स्कूल मुरादाबाद 25-20,20-25, 25-22 से विजयी रहा। बालक वर्ग का फाइनल सेंट पाल इंटरनेशनल स्कूल कांठ एवं ग्रीन मिडोज स्कूल मुरादाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें ग्रीन मिडोज 15-25,13-25 से विजयी रहा। सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह से प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय का समस्त स्टाफ व दूसरे स्कूल से आए हुए गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन रिचा मिश्रा ने किया। इशांत, मयंक, नेहा, रुपेश, सतीश तथा अन्य शिक्षकों व आफिस स्टाफ ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments