मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए उसे ‘जनता की सरकार’ बताया और कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन से प्रसन्न है और आगामी चुनाव में केंद्र को वोटरों से ‘अच्छी प्रतिक्रिया’ मिलने जा रही है। सीएम शिंदे ने सूबे में अपने मुख्य प्रतिद्वंदी उद्धव ठाकरे की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा जिस तरह का बिखराव देखने को मिल रहा है, उद्धव ठाकरे और यूबीटी शिवसेना को गहन आत्मचिंतन करने की जरूरत है। सीएम शिंदे के इस कथन से पहले उद्धव ठाकरे गुट के नेता बबनराव घोलप और संजय पवार पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनकी उपस्थिति में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हुए। एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने के तुरंत बाद बबनराव घोलप ने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर बरसते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। उन्होंने कहा शिवसेना (यूबीटी) ने मेरे साथ अन्याय किया है, उन्होंने मुझे पार्टी पद से हटा दिया और जब मैंने उनसे पूछा कि क्यों, तो मुझे बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया इसलिए मैंने शिंदे साहेब की शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है। इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को घोषणा की कि सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे 2024 के लोकसभा चुनाव में कल्याण से चुनाव लड़ेंगे। डिप्टी सीएम ने महायुति गठबंधन में विवाद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि श्रीकांत शिंदे कल्याण से महायुति के उम्मीदवार हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।