मुंबई। कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता व पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रदर्शनी का दौरा किया, जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं ‘समावेशी सरकार: महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के दो साल’ के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से पिछले सप्ताह से चल रहा था। इस दौरे में कौशल विकास विभाग के सचिव गणेश पाटिल और कौशल विकास आयुक्त प्रदीप डांगे भी मंत्री के साथ उपस्थित थे। इस मौके पर चित्रकार नरेंद्र बोरलेपवार भी मौजूद थे। मंत्री लोढ़ा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और कौशल विकास विभाग द्वारा पिछले दो वर्षों में लिए गए निर्णयों पर अपनी संतुष्टि भी व्यक्त की। प्रदर्शनी में कौशल विकास विभाग की कई प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित किया गया था, जिनमें मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण, पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल प्रशंसा योजना, आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना, महाराष्ट्र इंटरनेशनल रोजगार प्राप्त करें योजना, छत्रपति शाहू महाराज युवाशक्ति कैरियर शिविर, महाराष्ट्र राज्य अभिनव स्टार्टअप नीति 2018 और स्टार्टअप वीक शामिल थीं। मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सरकार की इन योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभाव पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में राज्य सरकार की नीतियां और प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक साबित हो रहे हैं।