
महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र का है. ओवरटेक करने को लेकर एक महिला और कार चालक के बीच कहासुनी हो गई. दोनों बीच बात बढ़ जाने के बाद आरोपी कार चालक ने महिला को बीच सड़क पर पीटने लगा. इस बीच वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से महिला को बचाए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार आरोपी कार चालक का नाम शिवशंकर श्रीवास्तव है.