
लखनऊ: (Lucknow) अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मेगा ट्रेंड ने गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) स्पोर्ट्स कालेज को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस मैच में शशांक यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज की टीम पहले बल्लेबाज करते हुए 100 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज मात्र दो रन बना सके। वहीं आदित्य त्रिपाठी व ऋषभदेव शून्य पर पवेलियन लौट गये। सबसे ज्यादा 33 रन कृष्णदेव ने बनाया। वहीं मेगा ट्रेंड के गेंदबाज शशांक यादव ने 45 गेंद डालते हुए मात्र 22 रन देकर पांच विकेट झटके। मेगा ट्रेंड ने मात्र दो विकेट गवांकर 104 रन बना लिये और आठ विकेट से मैच को जीत लिया। सौरभ ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाये। जबकि सुंदरम ने 43 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज आयुष पांच रन ही बना सके, जबकि निशांत यादव शून्य पर पवेलियन वापस लौट गये।