भ्रष्ट अभियंताओं को सहायक आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर का संरक्षण?
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के बीएमसी एच/पूर्व विभाग की सहायक आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता शेलेश मूत्रक भूमाफिया से मीटिंग कर रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीएसमी एच/पूर्व के इमारत व कारख़ाना विभाग में वार्ड ९६ में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता शेलेश मूत्रक बांद्रा पूर्व नवपाड़ा में बिनाअनुमति के ५ मंज़िला अवैध इमारत खड़ी करने वाले भूमाफिया से दुय्यम अभियंता शिंदे के एयरकंडीशन केबिन मे आज यानी शुक्रवार शाम को मीटिंग हुई और एक नई अवैध इमारत बनाने पर चर्चा हुई। बता दें कि शेलेश मूत्रक सबसे भ्रष्ट अभियंताओं में से एक हैं। वहीं वार्ड ९६ में बांद्रा पूर्व नव पाड़ा में तीन ५ मंजिला इमारते बिना किसी परमिशन के भूमाफियाओं ने बनाकर खड़ी कर दी और कनिष्ठ अभियंता शैलेश मुत्रक ने सिर्फ स्टॉप वर्क का नोटिस देकर समय पास किया और भूमाफिया ने इमारत खड़ी कर दी, फिर मूत्रक मे भूमाफिया को कोर्ट में भेजकर शिकायतकर्ताओं व बीएमसी प्रशासन को गुमराह किया। अब देखना यह हैं कि बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त डॉ सुधाकर शिंदे व बीएमसी प्रशासक इकबाल सिंह चहल उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए बीएमसी एच/पूर्व विभाग में चल रहे मनमानी कार्यभार व अवैध रूप से बनी इमारतो पर कार्रवाई के साथ संबधित अधिकारियों की जांच का आदेश देंगें ?