Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeCrimeछत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर के साथ जिहादी ने की अभद्रता… हिंदू...

छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर के साथ जिहादी ने की अभद्रता… हिंदू संगठन में दिखा आक्रोश

महाराष्ट्र में अभी भी जिहादियों की हरकते रूकने का नाम नहीं ले रही है. यहां एक जिहादी द्वारा हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के फोटो के साथ टीपू सुल्तान का महिमामंडन किया गया है. यहां सरासर जिहादी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया जा रहा है.

दरअसल, यह पूरा मामला पुणे के शिरूर तहसीत के पाबल गांव से सामने आ रहा है. यहां पर एक हुसैन हामिद अंसारी नाम के जिहादी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के फोटो के साथ खिलवाड़ कर उनका अपमान किया है. फोटों पर एडिटिंग कर फोटो का अपमान कर लिखा था हमेशा हमेशा सलाम रहें.

बता दें कि जिहादी हुसैन हामिद अंसारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो को एडिट करके उनके चेहरे पर टीपू सुल्तान का चेहरा चिपका के अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाया था. इसी के साथ उसने इसपर लिखा था हमेशा हमेशा सलाम रहें. वहीं जिहादी के ऊपर मामला दर्ज किया जा चुका है.

वहीं जब यह स्टेटस रखा हुआ फोटो का स्क्रीनशॉट विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को मिला तब सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और धर्म जागरण के माध्यम से इस जिहादियों के उपर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. बता दें कि इस पुरे मामले को लेकल पुणे ग्रामिण पुलिस ने जिहादी उसैन हमिद अंसारी पर 153-B/295A धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया.

वहीं पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लेकिन इन जिहादीयों द्वारा आब छत्रपति शिवाजी महाराज के फोटो के साथ जो खिलवाड़ किया गया हैं, उसका सभी हिंदू संगठनों द्वारा निषेध किया जा रहा हैं. साथ ही जिहादी हुसैन पर कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments