Thursday, April 25, 2024
Google search engine
HomeIndiaJaipur: आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख...

Jaipur: आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये

Jaipur

जयपुर:(Jaipur) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेश में गुरुवार रात आए आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए आपदा में जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ये जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। इस आपदा में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात को 96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान के साथ बारिश ने प्रदेशभर में कहर बरपा दिया। वर्षाजनित हादसों में प्रदेश में 16 लोगों की जान चली गई, जिनमें से छह बच्चे और सात बुजुर्ग थे। सबसे अधिक 12 मौतें टोंक में हुईं। यहां चालीस से अधिक घायल भी हुए। जयपुर के आमेर में एक व्यक्ति, सवाई माधोपुर में एक बुजुर्ग महिला, बीकानेर में पांच साल की बच्ची और जोधपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर की जान चली गई। तूफान और बारिश में हजारों बिजली के पोल और पेड़ गिरे। कई मकान धराशायी हो गए। इसके अलावा बिजली खंभे और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से आधे राजस्थान में ब्लैक आउट हो गया। पशुधन का भी बड़ा नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments