Monday, June 17, 2024
Google search engine
HomeBusinessसुराणा ज्वैलर्स पर IT ने की छापेमारी, 26 करोड़ नकद और 90...

सुराणा ज्वैलर्स पर IT ने की छापेमारी, 26 करोड़ नकद और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के कागज जब्त

नासिक। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग काफी सक्रिय हो गया है। हाल ही में विभाग ने नांदेड में बड़ी छापेमारी की थी और 170 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जब्त की गई। इसके बाद अब नासिक में कार्रवाई करते हुए करोड़ों की नकदी जब्त की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने नासिक में एक नामी सर्राफा कारोबारी की संपत्तियों पर छापेमारी कर 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने बंगले का फर्नीचर तोड़कर नकदी बरामद की। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शहर में सनसनी मच गई है। ये ऑपरेशन लगातार 30 घंटे चला।
50 से 55 अधिकारियों ने सुराणा ज्वैलर्स की दुकान के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट कारोबार के कार्यालय पर छापेमारी की। वहीं, एक अलग टीम ने राका कॉलोनी स्थित सर्राफा कारोबारी के बंगले पर भी छानबीन की। शहर के विभिन्न स्थानों पर ज्वैलर्स से जुड़े कार्यालय, निजी लॉकर और बैंकों के लॉकर की भी जांच की गई। मनमाड और नांदगाव में कारोबारी के परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने अघोषित लेनदेन का पता लगाने के लिए नासिक में सुराणा ज्वैलर्स पर छापा मारा। इस दौरान लगभग 26 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला। नासिक शहर में सर्राफा कारोबारी के पास इतनी बड़ी मात्रा में बेहिसाब संपत्ति मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments