Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeCrimeमेट्रो साइट पर सूटकेस में मिला युवती का शव

मेट्रो साइट पर सूटकेस में मिला युवती का शव

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुबंई में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के कुर्ला इलाके में रविवार (१९ नवंबर) सूटकेस के भीतर से एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस की ओर से कहा गया कि यहां मेट्रो के निर्माण स्थल के पास मिले एक सूटकेस से एक महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब १२.३० बजे शांति नगर में सीएसटी रोड पर एक सूटकेस के लावारिस पड़े होने की सूचना उन्हें मिली थी। वहां मेट्रो परियोजना का काम चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि कुर्ला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले में सबूत जुटाने के लिए आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।महिला का शव पाया। फिर उस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की उम्र २५ से ३५ साल के बीच हो सकती है, लेकिन महिला की असली उम्र का पता फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगी। कुर्ला पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा ३०२ (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच चल रही है। हत्यारे की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments