
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और शिवसेना नेता मनोहर जोशी को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। फिलहाल हिंदूजा की ओर से जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है उसके मुताबिक उनकी हालत फिलहार स्थिर है। आईसीयू में उनका इलाज शुरू है। उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे थोड़ी देर पहले मनोहर जोशी से मिलने हिंदूजा अस्पताल पहुंचे थे। सोमवार की रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो मनोहर जोशी को हिंदूजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके मस्तिष्क को ब्लड सप्लाई करने वाली नसों में ब्लॉकेज आने से तबीयत बिगड़ गई है। फिलहाल जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है उसके मुताबिक उनकी हालत स्थित है.अगले २४ घंटे उनके लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं।