Thursday, March 28, 2024
Google search engine
HomeHealth & Fitnessदेश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, दिल्ली से लेकर मुंबई जानिए...

देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, दिल्ली से लेकर मुंबई जानिए कोविड का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र समेत देशभर के कई राज्यों में कोविड केस बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के एक आवासीय स्कूल में 38 छात्राएं और एक टीचर कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है। वहीं दिल्ली में भी कोरोना का पॉजिटिव रेट 9 फीसदी से ज्यादा हो गया है। महाराष्ट्र में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड के बढ़ते मामलो को लेकर रविवार को मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सचेत किया। इससे पहले भी उन्होंने हेल्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करेंगे।

लखीमपुर खीरी के स्कूल में
यूपी के लखीमपुर खीरी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मितौली में रविवार को 38 छात्राएं और एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की एक छात्रा के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर सभी छात्राओं और स्टाफ समेत 92 लोगों के सैंपल लिए गए थे। वहीं, देश में कोरोना वायरस के 1,890 नए मामले सामने आए, जो 149 दिन में सबसे अधिक हैं। लखनऊ में तीन नए केस मिले।

दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 9 फीसदी से ज्यादा
दिल्ली में 24 घंटों में कोविड-19 के 153 केस सामने आए हैं। कोविड संक्रमण दर 9.13% रही और एक्टिव केस 528 हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर में कोविड के मामले और संक्रमण दर बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को 152 केस (6.66% संक्रमण दर), गुरुवार को 117 केस (संक्रमण दर 4.95%) और बुधवार को 84 केस (संक्रमण दर 5.08%) सामने आए। वहीं, मंगलवार को यानी 21 मार्च को कोरोना वायरस के 83 नए केस, संक्रमण दर 5.83% और एक मौत का मामला दर्ज किया गया।

दिल्ली में एक दिन में आए 153 केस
26 मार्च के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 96 मरीज ठीक हुए हैं। शनिवार को दिल्ली में 1675 टेस्ट किए गए और कोरोना के 153 केस पॉजिटिव निकले। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के कोविड-19 अस्पतालों में कोविड के लिए 7984 बेड हैं, जिनमें से 39 बेड पर मरीज हैं। कोविड केयर सेंटर में 75 बेड हैं और सभी खाली हैं। कोविड हेल्थ सेंटर में 118 बेड हैं, सभी खाली हैं। दिल्ली में अभी होम आइसोलेशन में 340 मरीज हैं। वहीं, शनिवार को दिल्ली में 150 लोगों को वैक्सीन दी गई। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोविड 19 को लेकर तैयारियां को चेक करने के लिए रविवार को मॉक ड्रिल रखी गईं।

मुंबई में लगातार दूसरे दिन मिले 100 से अधिक मरीज
मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। रोजाना दर्ज होने वाले मरीजों की संख्या 100 के पार होने लगी है। 48 घंटे में यहां 228 नए मरीजों की पहचान हुई है। राहत की बात यह है कि पिछले 2 दिन में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। नवरात्रि और रमजान को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बाजार व भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है। बीएमसी ने रविवार को मुंबई में कोरोना के 123 नए केस दर्ज किए हैं। इसमें से 86 फीसदी यानी 106 मरीजों में रोग के लक्षण नहीं मिले हैं। केस बढ़ने के साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रविवार को उपचार के लिए 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है, वहीं 2 लोगों को ऑक्सिजन की जरूरत पड़ी है। राज्य में 397 मरीज मिले हैं।

कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करेंगे। 10-11 अप्रैल के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है, जिसमें सभी जिलों से स्वास्थ्य सुविधाओं के भाग लेने की उम्मीद है। मॉकड्रिल की जानकारी आज की बैठक में दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments