Friday, July 11, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री फडणवीस ने एसआरए व बीएमसी मोबाइल ऐप को किया लॉन्च

मुख्यमंत्री फडणवीस ने एसआरए व बीएमसी मोबाइल ऐप को किया लॉन्च

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए), बृहन्मुंबई’महानगर पालिका(बीएमसी) के मोबाइल ऐप को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया। यह नया मोबाइल ऐप नागरिकों, डेवलपर्स, आर्किटेक्ट्स और परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों की सेवा के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को योजनाओं की जानकारी, नवीनतम सरकारी परिपत्रों की उपलब्धता और बृहन्मुंबई में स्लम पुनर्विकास परियोजनाओं की स्थिति पर ताज़ा अपडेट प्रदान करेगा। इस ऐप का उद्देश्य पारदर्शिता, सूचना तक सरल पहुंच और सभी हितधारकों के लिए सहभागिता को बढ़ाना है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने जल संसाधन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित प्रशासनिक और संशोधित अनुमोदनों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राज्य की पंप स्टोरेज नीति के अंतर्गत प्रस्तावित एमओयू पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान सीएम फडणवीस ने ‘पुनर्विकास के लिए प्रतिबद्धता के 100 दिन का संकल्प’ नामक पुस्तिका का भी विमोचन किया, जिसमें झुग्गी पुनर्विकास के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों को रेखांकित किया गया है। मुख्यमंत्री से जुड़ी अन्य गतिविधियों में, उन्होंने 9 जून 2025 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से “छत्रपति शिवाजी महाराज भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारतीय रेलवे ने IRCTC के सहयोग से छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और विरासत से जुड़े महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ने के लिए इस अनूठी पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की। इस अवसर पर “छत्रपति शिवाजी महाराज की जय” के नारों से वातावरण उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक बन गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments