Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeFashionशरद पवार और सुप्रिया सुले पर जमकर बरसे अजित पवार, कहा- सिर्फ...

शरद पवार और सुप्रिया सुले पर जमकर बरसे अजित पवार, कहा- सिर्फ भाषण देती हैं और अवॉर्ड जीतती हैं…

बारमाती। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लड़ाई जीतने के बाद अजित पवार ने अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले पर निशाना साधा है। उन्होंने सुप्रिया सुले पर आरोप लगाया है कि वह सिर्फ भाषण देती हैं और अवॉर्ड जीतती हैं, लेकिन क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं करती हैं। बारामती में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि वह क्षेत्र में विकास के काम कराएंगे। अजित पवार ने कहा कि हम ऐसे लोगों को संसद में नहीं भेज सकते जो समस्याओं का समाधान नहीं करते। सिर्फ संसद में भाषण देने से कुछ नहीं होता। अगर मैं भाषण दूं और बारामती में काम न करूं, तो क्या यहां कुछ होगा? सुप्रिया सुले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं सिर्फ सेल्फी लेते नहीं घूमता हूं। मैं काम पूरा करके दिखाता हूं। अजित पवार ने कहा कि हम चुनाव आयोग के सामने गए। पार्टी के कई अध्यक्ष हमारे साथ थे। क्योंकि उन्हें भी ये लग रहा था कि हमने जो फैसला लिया है, वो सभी के भले का फैसला है। आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए हमने ये फैसला लिया है। हमें बदनाम करने का प्रयत्न किया गया। हमारे बारे में ये भी कहा गया कि इनीक जांच चल रही है। वो सभी जांच रुकवाने के लिए ये फैसला लिया है।
अजित पवार ने कहा कि मैं पूछता हूं क्या सभी जांच चल रही है। कुछ तो बहुत अच्छा बोलते हैं। वो कहते हैं कि हमारे ऊपर किसी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। अगर आप कभी मंत्री नहीं बने तो भ्रष्टाचार कैसे होगा। ये संगठन का काम करते थे, संगठन बढ़ाते थे और राज्य का काम मैं देखता था। जो काम करता है आरोप उसी पर होता है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अब रात के 10 बजे चाय पीने के लिए चाय की गाड़ी पर आते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि 17 साल बाद चाय पीने की याद आई। अब आपके चाय की गाड़ी पर आकर चाय पीने में वक्त बिताना अच्छा है या विकास काम करना जरूरी है। शरद पवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वरिष्ठों के बताए गए व्यक्ति को अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया होता तो मैं सब के लिए अच्छा साबित होता, लेकिन मैं खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बना तो मैं बेकार हो गया। उन्होंने कहा कि हमने पार्टी चुराई, ऐसा कहा जा रहा है। अरे हमने कब पार्टी चुराई। चुनाव आयोग ने हमें मान्यता दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने हमें गुरुवार को मान्यता दी है। अनिल पाटिल जो की चीफ व्हिप हैं,वो हमारे साथ हैं। फिर भी हमारी बदनामी की जाती है। अगर मैं वरिष्ठों (शरद पवार) के कोख से जन्मा होता तो मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता और पूरी पार्टी मेरे हाथ में होती। मैं आपके सगे भाई का बेटा हूं ना। मैं आप लोगों को ये सब इसलिए बता रहा हूं क्योंकि आप भावुक न हों। सुप्रिया सुले को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने आपके लिए क्या नहीं किया और आप सब कुछ भूल गए ये अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अब मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से पहचान हो चुकी है। इसके पहले हमारी पहचान नहीं थी क्योंकि हम वरिष्ठों (शरद पवार) के पीछे खड़े रहते थे, क्योंकि वरिष्ठों को सम्मान देना था। अब वे जब बी आते हैं तो उनसे मुलाकात होती है। वो मुझे मेरे नाम से जानते हैं। बारामती फलटण रेल का काम होगा। केंद्र की योजना हम ला सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments