Saturday, April 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedआदित्य ठाकरे की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, साथ में सांसद प्रियंका चतुर्वेदी...

आदित्य ठाकरे की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, साथ में सांसद प्रियंका चतुर्वेदी व संजय सिंह

नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की इंगेजमेंट पार्टी में शामिल हुए शिवसेना यूबीटी नेताओं की अगली सुबह यानी रविवार को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई। शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे के साथ सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, संजय सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई मुलाकात ने सियायी हलचल बढ़ा दी है। केजरीवाल से आदित्य ठाकरे की मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब कांग्रेस ने कर्नाटक में बहुमत से जीत हासिल की है। कांग्रेस की इस जीत ने विपक्षी एकता होने का बल दिया है। मुलाकात 2024 में विपक्षी एकजुटता की तरफ बढ़ते कदम को इंगित कर रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना यूबीटी महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी को साथ लेकर कुछ बड़ा कर सकती है आदित्य ठाकरे का अरविंद केजरीवालके घर पहुंच कर उनसे मुलाकात करना कई राजनीतिक सम्भावनाओं की तरफ इशारा कर रहा है। विपक्ष की एकता को लेकर आदित्य और केजरीवाल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। यह मुलाकात तकरीबन एक घंटे तक चली। लोकसभा चुनाव की वजह से साल 2024 बेहद खास है और उसी को लेकर सारी पार्टियां एकजुट होकर रणनीति तैयार करने में लगी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments