Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeSportLondon: भारतीय मूल की अभिनेत्री एवं लेखिका मीरा स्याल बाफ्टा की फेलोशिप...

London: भारतीय मूल की अभिनेत्री एवं लेखिका मीरा स्याल बाफ्टा की फेलोशिप से सम्मानित

London

लंदन:(London) ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं लेखिका मीरा स्याल (Meera Syal) को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। ब्रिटेन में फिल्म अथवा टेलीविजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट और असाधारण योगदान देने के लिए किसी व्यक्ति को बाफ्टा द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वाेच्च सम्मान है।

पंजाबी माता-पिता की संतान और इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में पली-बढ़ी मीरा स्याल (61) को नाट्य और साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा एमबीई और फिर सीबीई से सम्मानित किया गया था।

गुडनेस ग्रेशियस मी और द कुमार्स एट नंबर 42 जैसे टेलीविजन शो के जरिए प्रसिद्धि हासिल करने वाली मीरा स्याल ने अभिनेत्री, पटकथा लेखिका और उपन्यासकार के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है। लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में 14 मई को बाफ्टा टेलीविजऩ अवार्ड्स समारोह के दौरान उन्हें यह फेलोशिप प्रदान की जाएगी।

मीरा स्याल ने कहा कि वह यह फेलोशिप पाकर बेहद सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, मैं कई प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ जुड़ने और बाफ्टा को वास्तव में हमारे सभी सृजनात्मक लोगों के लिए एक प्रतिनिधि और उत्सव स्थल बनाने के लिए काम करना जारी रखने की उम्मीद करती हूं। और मैं अपने करियर में उन अवसरों और अनुभवों को पाने के लिए बेहद आभारी हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments