
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। गंगाघाट क्षेत्र के राजधानी मार्ग पर शांति नर्सिंग होम निकट रोड पर खड़े एक ट्रक से कार के ड्राइवर का नियंत्रण खो जाने के कारण टक्कर हो गई जिससे कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर ड्राइवर रूपेश खन्ना के साथ सुनील श्रीवास्तव को गंभीर चोट आई हालांकि कार के बैलून खुल जाने के कारण ज्यादा शारीरिक नुकसान नहीं हुआ परंतु टक्कर के समय एक साइकिल सवार व्यक्ति रामचंद्र राजपूत निवासी कंचन नगर बी जो की साइकिल पर मूंगफली लेकर जा रहा था उसकी साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साइकिल सवार रामचंद्र के सर और पैर में मामूली चोटे आई है यह घटना तब की है जब सुनील श्रीवास्तव और रुपेश खन्ना उन्नाव से गाड़ी नंबर यूपी 78 ई.एच. 0180 लेकर कानपुर की ओर जा हे थे तभी अचानक से रोड पर खड़े ट्रक संख्या यूपी 35 एच 7705 में कार जा टकराई।



