
एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘नागिन’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सुर्खियों में आईं शोख और चंचल हसीन अदाकारा समीक्षा गोस्वामी आज दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। कोटा (राजस्थान) की मूल निवासी समीक्षा ने हिंदी और भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज़ के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा और दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब साउथ फिल्मों की ओर रुख कर लिया है। मायानगरी मुंबई में कई वर्षों से सक्रिय समीक्षा अब तक पाँच से अधिक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। इनमें ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’, ‘एग्रीमेंट’ और ‘राजनीति’ जैसे चर्चित गाने यूट्यूब पर उपलब्ध हैं और दर्शकों की खूब सराहना बटोर चुके हैं। जल्द ही वह भोजपुरी स्टार प्रमोद प्रेमी यादव के साथ अपने नए वीडियो सांग में नजर आने वाली हैं। बेहद चुलबुली और हँसमुख स्वभाव वाली समीक्षा हर तरह के किरदार निभाने की इच्छुक हैं। उनकी पहली साउथ फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है और वह अब बड़े पर्दे पर अपने अनोखे अंदाज़ से खास पहचान बनाने को तैयार हैं।




