
वाशिंगटन:(Washington) अमेरिका के टेक्सस के एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल (shopping mall) में शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भीषण गोलीबारी हुई है। एक सिरफिरे हमलावर बंदूकधारी ने नौ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। गोली लगने से सात अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने हमलावर बंदूकधारी को मारकर मॉल को खाली करा लिया है। यह जानकारी एलन (Texas) के पुलिस प्रमुख ब्रायन ई. हार्वे ने दी।
एलन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलन प्रीमियम आउटलेट मॉल डलास के उत्तर में लगभग 25 मील की दूरी पर है। अमेरिकी सांसद कीथ सेल्फ ने मॉल में हुई गोलीबारी की घटना पर दुख जताया है। सनद रहे, इससे पहले 03 मई को अटलांटा में चिकित्सा केंद्र की 11वीं मंजिल पर प्रतीक्षालय में एक बंदूकधारी ने गोलियां बरसाकर कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था। शूटर ने पांच लोगों को गोली मारी थी।