Friday, March 29, 2024
Google search engine
HomeSportVaranasi: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आई मशाल रैली का संविवि में...

Varanasi: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आई मशाल रैली का संविवि में स्वागत, योग शिविर

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के कौशल को जमीनी स्तर से अन्तरराष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने का माध्यम बनाया: प्रो.हरेराम त्रिपाठी।

वाराणसी: (Varanasi) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) में जन जागरूकता अभियान में आई मशाल रैली का स्वागत गुरुवार को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के दक्षिणी द्वार पर कुलपति प्रो.हरेराम त्रिपाठी के अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर के दीक्षांत लॉन में योग शिविर का भी आयोजन किया गया। योग शिविर में विश्वविद्यालय परिवार के अध्यापक,कर्मचारी और छात्रों ने डॉ राजकुमार मिश्र के नेतृत्व में योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का मूल उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देना

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं के कौशल को अन्तरराष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने का माध्यम खेलो इंडिया को बनाया है। प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में युवाओं को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की श्रृंखला में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स तृतीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से इस बार उत्तर प्रदेश को इसकी मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह हम सभी के लिये सौभाग्य का क्षण है।

कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का मूल उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देना तथा युवा एथलीटों को प्रोत्साहित करना है। इससे हमारे युवा गांवों से निकलकर अपने खेल कौशल को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि आज देश में युवाओं के अंदर छिपे कौशल को इस तरह के प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से जनजागरण उदय हो रहे हैं। इसके पहले खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तृतीय संस्करण का मशाल रैली चौकाघाट स्थित गिरिजा देवी संकुल से प्रारम्भ होकर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के दक्षिणी द्वार पर पहुंचा।

इस दौरान क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश वर्मा, कुलसचिव प्रो.रामकिशोर त्रिपाठी, विनयाधिकारी प्रो.दिनेश कुमार गर्ग, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो.हरिशंकर पाण्डेय, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. हीरक कान्त चक्रवर्ती आदि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments