Saturday, April 20, 2024
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान बेमियादी धरने पर

Varanasi: मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान बेमियादी धरने पर

Varanasi

बैरवन में मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले धरनारत किसान 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर

वाराणसी:(Varanasi) मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान शनिवार से रोहनिया बैरवन में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी धरने पर बैठ गए। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे धरने में शामिल किसानों को राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक शशि प्रताप सिंह ने भी समर्थन दिया। धरने में शामिल संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि मुआवजा नहीं लेने वाले और जिन किसानों की जमीन एवार्ड नहीं हुई है, उनका मालिकाना हक बना रहेगा , शासन उन किसानों की जमीन का डिनोटिफिकेशन भी कर सकता है या अधिग्रहण करेगा तो उसे नियमानुसार मुआवजा देकर ही कोई प्रक्रिया करनी होगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन बिना वैधानिक प्रक्रिया शुरू किये जमीनों पर जाना उच्च न्यायालय के आदेश की खुली अवहेलना है। उन्होंने बताया कि बेमियादी धरना में सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि पांचों मांगें जब तक पूरी नहीं होगी, बेमियादी धरना चलता रहेगा।

मोहनसराय किसान संघर्ष समिति की प्रमुख मांगों में उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए जो किसान मुआवजा नहीं लिये हैं उनकी भूमि या तो डिनोटिफिकेशन कर जमीन पर वैधानिक अधिकार किसानों को दिया जाय,वाराणसी के सांसद अन्नदाता किसानों से वार्ता करें,किसानों पर दमनात्मक एवं दरवाजा तोड़कर बहन बेटियों से अमानवीय कृत्य करने वाले दोषी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई एवं सम्पूर्ण घटना की न्यायिक जांच,किसानों पर लगे फर्जी मुकदमें वापस लेने, किसानों की जमीन पर कोई कार्यवाही से पहले मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कोर कमेटी से वार्ता है।

बेमियादी धरना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, अपनादल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच राजेश पटेल,समाजवादी पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कन्नौजिया , मेवा पटेल, छेदी पटेल, उदय पटेल, प्रेम शाह , राधा देवी, सुनीता पटेल, उर्मिला पटेल, दिनेश तिवारी, बिटना देवी आदि शामिल रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments