
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के क्रिस्टल पैराडाइज अपार्टमेंट में रहने वाली रिया गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रिया लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। रिया की उम्र लगभग 24 साल बताई जा रही थी। पुलिस के मुताबिक पार्टनर से झगड़ा हुआ था। झगड़ से नाराज उसके पार्टनर ने रिया को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के पीछे क्या वजह रही है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
आरोपी गोली मारकर मौके से हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में बीते दो दिन पहले रिया गुप्ता की उसके लिव इन पार्टनर त्रृषभ सिंह भदौरिया ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस पूरी घटना को अंजाम देकर आरोपी अपार्टमेंट के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गए है। रिया की मां ने बेटी को फोन मिलाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई, तो ऋषभ को फोन मिलाया था। परंतु जब आरोपी ने भी फोन नहीं उठाया तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लिव इन पार्टनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायज़ा लिया और ऐसा माना जा रहा है कि रिया को दिन के समय गोली मारी गई है।
डीसीपी विनीत जायसवाल ने दी जानकारी
डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि कैंट की रहने वाली रिया की दोस्ती कृष्णानगर निवासी ऋषभ से थी। पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 203 में किराए पर लिव इन पार्टनर ऋषभ के साथ रहती थी। कल यानी की गुरुवार को ऋषभ ने असलहे से रिया के सिर में गोली मार दी। गोली उसके माथे को पार करते हुए सिर में फंस गई थी। कुछ मिनट में ही रिया की फ्लैट में मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गय़ा। जबकि बेटी का हालचाल लेने के लिए रिया की मां ने उसे कॉल किया था, रिया के फोन न उठाने पर ऋषभ को कॉल किया था। लेकिन आरोपी ने भी फोन नहीं उठाया था। देश शाम तक यह सब होता रहा।