मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा है कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। आव्हाड ने कहा उन्होंने (निर्माता ने) न केवल केरल की छवि खराब की है बल्कि राज्य की महिलाओं का भी अपमान किया है। आव्हाड ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा उन्होंने (निर्माता ने) कहा कि केरल से 32,000 महिलाएं लापता हुईं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। लेकिन असल में यह आंकड़ा केवल तीन है। राकांपा के नेता ने कहा कि फिल्म पूरी तरह काल्पनिक है और निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए।
‘राज्य को तो बदनाम किया ही साथ ही महिलाओं को भी बदनाम किया’
उन्होंने आगे कहा कि केरला फाइल के नाम पर राज्य को तो बदनाम किया ही साथ ही महिलाओं को भी बदनाम किया गया और जो लोग इसका प्रोपोगंडा कर रहे है उनको शर्म नहीं आती, सत्य डॉयर आंकड़े पुस्तक में है थोड़ा तो पुस्तक पढ़े सब हाथ में आएगा वहीं इसे पहले जितेंद्र आव्हाड ने ट्विटर पर एक मुस्लिम दंपत्ति की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि ‘ राज्य के कासरगोड में मुस्लिम दंपत्ति अब्दुल्ला और खाजिदा ने अपनी गोद ली हुई हिंदू बेटी की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ एक हिंदू लड़के के साथ करवाई है। क्या कोई इस विषय पर फिल्म बना सकता है?’