Friday, March 29, 2024
Google search engine
HomeBusinessNew Delhi: मदर डेयरी ने 10 रुपये प्रति लीटर घटाए धारा खाद्य...

New Delhi: मदर डेयरी ने 10 रुपये प्रति लीटर घटाए धारा खाद्य तेल के दाम

New Delhi

नई दिल्ली:(New Delhi) देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को राहत देने वाली खबर है। मदर डेयरी ने ‘धारा’ ब्रांड खाद्य तेल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि अगले हफ्ते नई कीमत वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी।

इस कटौती के बाद मदर डेयरी का धारा ब्रांड रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलेगा। इसके साथ ही धारा कच्ची घानी सरसों तेल की एमआरपी 160 रुपये प्रति लीटर और धारा सरसों तेल की एमआरपी 158 रुपये प्रति लीटर होगी। इसी तरह धारा का रिफाइंड सूरजमुखी तेल 150 रुपये प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलेगा।

कंपनी ने बताया कि धारा ब्रांड के तेल की कीमतों में यह कटौती वैश्विक बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए की गई है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दुग्ध उत्पादों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments