महाराष्ट्र के वर्धा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ नारेबाजी की घटना सामने आई है. वर्धा में एक साहित्य सम्मेलन के दौरान ये घटना हुई. जहां विदर्भ राज्य की मांग को लेकर दो लोगों ने मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ नारेबाजी की. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. नारेबाजी करने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार को एक साहित्य सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए महाराष्ट्र के वर्धा पहुंचे थे. कार्यक्रम में शिंदे जनता को संबोधित कर ही रहे थे तभी वहां दो लोग विदर्भ राज्य की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री शिंदे ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया अलग विदर्भ की मांग कर रहे कार्यकर्ता कागज उछालने लगे और अलग विदर्भ की मांग उठाने लगे. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी की बात सुनी जाएगी. उन्होंने नारेबाजी कर रहे लोगों को भी आश्वासन दिया और फिर से अपना भाषण शुरू किया. लेकिन इसके बाद फिर कुछ कार्यकर्ता खड़े हो गए और किसानों और अलग विदर्भ को लेकर बोलने की मांग करने लगे. वहीं कुछ ने अलग विदर्भ की मांग करते हुए कुछ पर्चे हवा में उछाल दिए जिसके बाद पुलिस इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.