Thursday, October 10, 2024
Google search engine
HomeIndiaMaharashtra : 18 फरवरी को महाराष्ट्र आएंगे अमित शाह, उपचुनाव के लिए...

Maharashtra : 18 फरवरी को महाराष्ट्र आएंगे अमित शाह, उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई 40 स्टार प्रचारकों की सूची

पुणे में उपचुनाव की जंग शुरू हो गई है. बीजेपी से हेमंत रसाने और महाविकास अघाड़ी से रवींद्र धंगेकर चुनावी मैदान में उतारा है. महाविकास अघाड़ी इस चुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है. इसलिए बीजेपी भी चुनाव (Pune Bypoll 2023) लड़ने के लिए तैयार है. इस उपचुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी सीधे पुणे आएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 और 19 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पुणे शहर का दौरा करने वाले हैं. वहीं, उपचुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक भी पुणे आएंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है. केंद्र, राज्य और शहर स्तर के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इन सभी को अब उपचुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये हैं स्टार प्रचारक
इनमें प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नारायण राणे, रावसाहेब दानवे-पाटील, भागवत कराड, राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे, पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल, चुनाव प्रभारी मुरलीधर मोहोल, विधान परिषद अध्यक्ष प्रवीण शामिल हैं. दारेकर, सांसद उदयनराजे भोसले, गिरीश बापट, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक आशीष शेलार, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिलकर, विधायक विनोद तावड़े, श्रीकांत भारतीय, रवींद्र चव्हाण, सुनील कर्जतकर, सांसद धनंजय महादिक, विधायक राहुल कुल, गोपीचंद पाडलकर, बाला भगड़े, विजय देशमुख, माधुरी मिसल, विक्रांत पाटिल, विजय चौधरी, जगदीश मुलिक, राजेश पाण्डेय, सुधाकर भालेराव, वासुदेव काले, एजाज देशमुख, संदीप भंडारी, प्रकाश जावड़ेकर, दिलीप कांबले, नगर अध्यक्ष महेश लांडगे, हर्षवर्धन पाटिल, उमा खापरे, अमर साबले के नाम सूची में शामिल हैं.

मैदान में हैं इतने उम्मीदवार
पुणे शहर की कस्बा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार को 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इन उम्मीदवारों में बीजेपी के हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर शामिल हैं. शुक्रवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था. चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के अश्विनी जगताप और एनसीपी (NCP) के नाना काटे समेत कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों उपचुनाव 26 फरवरी को होंगे जबकि वोटों की गिनती दो मार्च को होगी.

कांग्रेस के बाबासाहेब दाबेकर, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था और आम आदमी पार्टी की किरण काद्रे उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments