Friday, April 19, 2024
Google search engine
HomeIndiaKOLKATA: विधायक कृष्ण कल्याणी के घर इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी

KOLKATA: विधायक कृष्ण कल्याणी के घर इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी

KOLKATA

कोलकाता:(KOLKATA) उत्तर दिनाजपुर जिले की रायगंज विधानसभा सीट से विधायक कृष्ण कल्याणी (MLA Krishna Kalyani) के घर इनकम टैक्स कि छापेमारी हुई है। इसके अलावा ईडी के अधिकारी भी तलाशी अभियान चलाने के लिए पहुंचे हुए हैं। बुधवार सुबह के समय दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त टीम एक साथ पहुंची है। सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी उनके घर के चारों ओर तैनात की गई है।

उनके घर के सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और अंदर से ताला लगाया गया है ताकि कोई बाहर से अंदर ना आ सके और अंदर से कोई बाहर न जा सके। स्थानीय थाने की टीम भी मौके पर पहुंची है लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर तैनात है।

वैसे तो 2021 के विधानसभा चुनाव में कृष्ण कल्याणी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रायगंज से चुनाव जीता था। बाद में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। वह मशहूर कारोबारी भी हैं। सूत्रों ने बताया कि उनके कारोबार से संबंधित दस्तावेज हासिल किए जा रहे हैं। छापेमारी के समय रायगंज स्थित अपने घर पर ही विधायक मौजूद हैं जिनसे केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं।

बहरहाल इस बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए विधायक से संपर्क करने की भी कोशिश की गई लेकिन उनका फोन बंद है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के समय कृष्ण कल्याणी ने सदन के सत्र में ही दावा किया था कि नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने इनकम टैक्स की छापेमारी करवाने की धमकी दी है। उसके बाद बुधवार को जब इनकम टैक्स और ईडी दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों का तलाशी अभियान चल रहा है तो एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments