Sunday, May 19, 2024
Google search engine
Homeअन्य राज्यJoshimath: बद्रीनाथ मास्टर प्लान: व्यापारियों और तीर्थ पुरोहित समाज ने प्रशासन के...

Joshimath: बद्रीनाथ मास्टर प्लान: व्यापारियों और तीर्थ पुरोहित समाज ने प्रशासन के समक्ष रखी समस्याएं

Joshimath

जोशीमठ: (Joshimath) श्री बद्रीनाथ धाम (Sri Badrinath Dham) में मास्टर प्लान के कार्यों के चलते दुकानों और आवासीय परिसरों के ध्वस्तीकरण का कार्य जारी है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।

इससे तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारी समाज के साथ ही व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान हो गया है। बीते दिन श्री बद्रीनाथ धाम में व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद नवानी के नेतृत्व में जिला प्रशासन से हुई वार्ता के बाद सभी छोटे बड़े प्रभावित व्यापारियों को दुकान आवंटित करने के अलावा बद्रीनाथ पहुंचने वाले सभी वाहन अब पूर्व की भांति देवदर्शनी से सीधे माणा तिराहे तक आ सकेंगे। थाना बद्रीनाथ से होते हुए साकेत तिराहे तक के मार्ग को भी खोलने पर भी सहमति बनी,लेकिन इस मार्ग से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

इधर चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे से भेंट कर श्री बद्रीनाथ धाम की मौजूदा स्थिति से अवगत कराते हुए प्रभावित दुकानदारों को दुकान के बदले दुकान, मकान के बदले मकान और मंदिर से जुड़े तीर्थ पुरोहित समाज, हकहकूकधारी समाज को मास्टर प्लान के अनुसार कार्य पूर्ण होने पर मंदिर परिसर के 70 मीटर बाद नजदीक ही आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई और ज्ञापन सौंपा।

पर्यटन सचिव को मिले प्रतिनिधिमंडल में चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकान्त कोटियाल, महामंत्री हरीश डिमरी, पंचायत के विधि सलाहकार एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त राजेन्द्र कोटियाल, अभिषेक कोटियाल व विनोद कोटियाल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments