Wednesday, May 15, 2024
Google search engine
HomeCrimeक्या महाराष्ट्र में 'ड्रग पैडलर्स' की शरण में पहुंचा अमृतपाल! खुफिया सूत्र...

क्या महाराष्ट्र में ‘ड्रग पैडलर्स’ की शरण में पहुंचा अमृतपाल! खुफिया सूत्र तो यही कर रहे इशारा

खालिस्तान की मांग करने वाले पंजाब का कट्टरपंथी अमृतपाल क्या महाराष्ट्र के ड्रग पैडलर्स की शरण में पहुंच चुका है। अमृतपाल के रिश्ते और उसके नेटवर्क से खुफिया सूत्रों को कुछ ऐसे ही लिंक मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल आईएसआई हैंडलर के माध्यम से महाराष्ट्र की सीमा तक पहुंचा है, जहां वह पाकिस्तान के इशारे पर देश में नशे का धंधा करने वालों के बीच खुद को सुरक्षित मान रहा है। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र के ड्रग पैडलर्स के बीच सेफ हाउस की तरह पहुंचाने में अमृतपाल की मदद आईएसआई के हैंडलर हरविंदर सिंह रिंदा और उसके गुर्गों ने की है। फिलहाल खुफिया एजेंसियों ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से लेकर मुंबई तक अपना नेटवर्क बिछा लिया है।

रिंदा से अमृतपाल के रिश्ते

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को अब तक पंजाब पुलिस नहीं पकड़ पाई है। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल को सुरक्षित ठिकाना देने के लिए आईएसआई हैंडलर और पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने बड़ी मदद पहुंचाई है। हालांकि यह अभी पुख्ता नहीं है, लेकिन खुफिया सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल पंजाब से निकलकर महाराष्ट्र की ओर भागा है। इसके पीछे तर्क देते हुए खुफिया एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से अमृतपाल के रिश्ते हैं और रिंदा का नेटवर्क पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक जबरदस्त तरीके से फैला हुआ है। चूंकि ड्रग की तस्करी में महाराष्ट्र के बड़े पेडलर्स के साथ मिलकर हरविंदर सिंह रिंदा अपना अवैध कारोबार बढ़ाने और देश का माहौल खराब करने की फिराक में लगा रहता है। अपने इसी नेटवर्क का सहारा लेकर अमृतपाल ने आतंकी रिंदा के गुर्गों से ना सिर्फ नजदीकी बढ़ाई थी, बल्कि ऐसे मौकों पर उसका फायदा उठाने की भी पूरी प्री प्लानिंग थी।

सूत्रों का मानना है पंजाब से दूर भागने की फिराक में अमृतपाल ने रिंदा का सहारा लिया है। खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में रिंदा के सभी नेटवर्क पर उनकी जांच एजेंसियों की निगाहें लगी हुई हैं। खासतौर से नांदेड़ साहिब में पूरे नेटवर्क को सक्रिय किया जा चुका है। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तरनतारन के रहने वाले रिंदा का पूरा परिवार नांदेड़ में रहता है। ऐसे में शक की सुई पाकिस्तान में रह रहे आतंकी रिंदा और उसके महाराष्ट्र नेटवर्क की ओर घूम रही है। इस पूरे मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक अमृतपाल को ढूंढने के लिए वह सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, जहां उसके होने का अनुमान लगाया जा रहा है। खासतौर से महाराष्ट्र में नशे के व्यापार से जुड़े लोगों और नांदेड़ साहब में रिंदा के परिवार और उसे ताल्लुक रखने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

पंजाब में अशांति पैदा करने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक खालिस्तान की मांग करने वाले और मानवाधिकार की आवाज के साथ-साथ नशे की लत को छुड़ाने का अभियान चलाने का ड्रामा करने वाले अमृतपाल ने पाकिस्तानी आतंकी और आईएसआई का एजेंडा पंजाब में घर-घर पहुंचाने की मुहिम चलाई थी। इस दौरान सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि कनाडा, अमेरिका, यूके और दुबई में बैठे उन सभी खालिस्तानी समर्थको के एजेंडे को भी लोगों के बीच जहर की तरह बो रहा था।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक पिछले साल पंजाब में सिलसिलेवार तरीके हुई आतंकी घटनाओं में इस बात को पुख्ता जानकारी मिली थी कि पंजाब में अशांति पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इसमें पाकिस्तान की आईएसआई से लेकर अमेरिका, कनाडा और आस्ट्रेलिया से लेकर कुछ यूरोपीय देशों से बैठे प्रतिबंधित संगठनों के आका न सिर्फ पंजाब बल्कि पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल का भी माहौल खराब करने की पूरी साजिश रच रहे थे। अमृतपाल ऐसे ही देश-विरोधी ताकतों के इशारे पर पंजाब में नफरत का माहौल पैदा कर रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments