Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeHealth & FitnessH3N2 का डर बढ़ा: हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में पहली...

H3N2 का डर बढ़ा: हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में पहली मौत; बुजुर्ग की गई जान

नागपुर: दुनिया अभी पूरी तरह से कोरोना के खतरे से निपटी भी नहीं है कि एक नया बड़ा खतरा दुनिया में विकराल होता हुआ नजर आ रहा है. देश में अब तक इंफ्लूएंजा ए वायरस H3N2 से तीन मौतें हो चुकी हैं. महाराष्ट्र में भी उपराजधानी नागपुर में एक 78 साल के शख्स की मौत हो गई है. एच3एन2 के इस मरीज की मौत मंगलवार को हुई. इस वायरल इंफेक्शन से हुई मौत ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि डेथ ऑडिट होने के बाद ही वे इस मृत्यु को लेकर पुष्टि करेंगे. नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में 78 साल के एच3एन2 के मरीज का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में शुरू था. प्राप्त जानकारियों के मुताबिक संबंधित बुजुर्ग मरीज क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर से भी ग्रसित थे. स्वास्थ्य सेवा (नागपुर सर्कल) की ओर से कहा गया है कि बुधवार को डेथ ऑडिट समिति के सामने यह मामला रखा जाएगा और जब समिति यह पुष्टि करेगी कि यह मौत एच3एन2 से ही हुई है, तभी इसे आधिकारिक रूप से एच3एन2 से हुई मौत का केस माना जाएगा.

अहमदनगर में भी एक युवक की मौत; कोरोना या H3N2?
इधर महाराष्ट्र के ही अहमदनगर में भी एक 23 साल के युवक की मौत हुई है. युवक कोरोना और H3N2 Virus दोनों से संक्रमित था. वह अहमदनगर से MBBS की पढ़ाई कर रहा था.बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवक कोंकण इलाके में घूमने गया था. वापस लौटने के बाद से पीड़ित युवक को बुखार,खासी और सर्दी शिकायत हुई. टेस्ट कराने पर युवक कोविड पीड़ित मिला. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया..

हॉस्पिटल में पीड़ित युवक का H3N2 इंफ्लूएंजा का भी टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.डॉक्टर को आशंका है कि युवक की मौत H3N2 वायरस से हुई है. फिलहाल ब्लड सैम्पलको जांच के लिए भेजा गया है. फाइनल रिपोर्ट आने का इंतज़ार है.

नासिक में भी इन्फ्लूएंजा का संक्रमण तेजी से फैल रहा
महाराष्ट्र के एक और महत्वपूर्ण शहर नासिक में भी कोविड के बाद अब इंफ्लूएंजा या H3N2 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. महापालिका ने शहर के प्राइवेट लैब में स्वाइन फ्लू के मरीजों की रिपोर्ट की जांच की तो उनमें से H3N2 के चार केस पाए गए. पहला केस फरवरी महीने में मिला था. चौथा केस सिडको इलाके में मिला. इन चारों ही मरीजों की तबीयत में सुधार है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से पेनिक में ना आने की अपील की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments