
बॉलीवुड के दबंग खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं, वजह है उनको मिला धमकी भरा ईमेल। बीते 18 मार्च को सलमान खान को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। दावा किया जा रहा था कि यह ईमेल गोल्डी बराड़ ने भेजा है, लेकिन पिछले दिनों पुलिस को ईमेल का यूके कनेक्शन मिला था। कहा जा रहा था कि यूके से किसी शख्स ने यह चिट्ठी भेजी थी। पर अब मुंबई पुलिस को शक है कि यह चिट्ठी किसी और ने नहीं बल्कि गोल्डी बराड़ ने ही भेजा है।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने इंटरपोल की मदद ली है। पुलिस ने लीगल चैनल के जरिये ब्रिटेन सरकार (संबंधित विभाग को) को लेटर ऑफ रिक्वेस्ट (LR) भेजा था। रिक्वेस्ट लेटर में मुंबई पुलिस ने यूके प्रशासन इस केस से जुड़ी जानकारी जोड़ी है, जिसमें यूके की उस जगह का जिक्र है जहां से यह ईमेल किया गया था। साथ ही पुलिस ने यूके सरकार को आईपी एड्रेस भी भेजा है। पुलिस को शक है कि यह ईमेल गोल्डी बराड़ ने ही भेजा है।
हालांकि अभी यूके सरकार द्वारा इस बात की पुष्टि होना बाकी है। अगर जानकारी मिलने के बाद शक सही निकलता है तो मुंबई पुलिस गोल्डी को भारत लाने का भी प्रयास करेगी। बता दें कि पिछले दिनों अभिनेता के एक करीबी सहयोगी को एक ई-मेल मिला था, जिसमें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक हालिया इंटरव्यू का रेफरेंस दिया गया था, जिसमें उसने दावा किया था कि उसके जीवन का लक्ष्य अभिनेता को मारना था।
बीते 18 मार्च को सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर को एक धमकी भार ईमेल भेजा गया था। ईमेल में कहा गया था कि गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देख ही लिया होगा उसे शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। इस चिट्ठी के बाद उनके मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने खोजबीन की तो यह पता चला कि मेल रोहित गर्ग नाम के शख्स ने यूके से भेजा है। अब पुलिस को शक है कि इस मेल को गोल्डी बराड़ ने ही भेजा है। हालांकि इस मामले में अभी छानबीन जारी है।