
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखी है। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा, “लड़कियों के शोषण की साजिश है। धर्म का दुरुपयोग होता है। ये सारी बातें एक सच्ची कहानी के जरिए सामने आई हैं। यह फिल्म कहानी कहने के लिए नहीं, जगाने के लिए बनाई गई है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये फिल्म इसलिए बनाई गई है कि इसके बाद किसी लड़की के पास ऐसा वक्त न आए।
आगे देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र अवाद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,“इस फिल्म को देखने के बाद मैं केवल इतना कह सकता हूं कि उन लोगों को सही जवाब देने का वक्त आ गया है, जिन्होंने कहा था कि इस फिल्म के निर्देशक को भरे चौक में फांसी दी जानी चाहिए।”
फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है। यह फिल्म केरल की 4 लड़कियों की कहानी है, जिनका पहले इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है और फिर ब्लैकमेल करके आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। सुदीप्तो सेन ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशन किया है। फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है।
फिल्म को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स से छूट दी गई है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। फिल्म को देश के जिन हिस्सों में रिलीज किया जा रहा है, वहां दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।