मुंबई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। राज्यसभा सांसद राउत ने रविवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि देश में ‘मोदी लहर’ खत्म हो गई है। कांग्रेस को कर्नाटक में भारी जनादेश मिला है और पिछले तीन दशकों में राज्य में पार्टी की सबसे बड़ी जीत हुई है। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत तो अभी झांकी है, महाराष्ट्र और देश अभी बाकी है। सांसद संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक ने देश में नफरत की बाजारों को बंद करने के लिए दरवाजा खोल दिया है। कर्नाटक की जनता ने दिखाया है कि तानाशाई को कैसे हराया जा सकता है? हमने कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया है। संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली ने तो जरूर प्रचार में हिस्सा लिया है, लेकिन उनका प्रचार जनता के साथ रहा। संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस जीत गई, मतलब बजरंगबली बीजेपी के साथ नहीं, कांग्रेस के साथ थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजरंगबली को प्रचार में लेकर आए थे। हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह कह रहे थे कि अगर कर्नाटक में बीजेपी हार जाएगी तो दंगा हो जाएगा, लेकिन जीत के बाद कर्नाटक एकदम शांत है और खुशियां मना रहा है। क्या देश के गृहमंत्री अमित शाह धमकी दे रहे थे? संजय राउत ने कहा कि बीजेपी के दिग्गज-दिग्गज नेता वहां पर डेरा डाले हुए थे, लेकिन जनता के जनादेश ने आपको नतमस्तक कर दिया। संजय राउत ने कहा कि 2024 के लोकसभा के लिए हमारी तैयारी शुरू हो गई है और आज महाराष्ट्र में शरद पवार के नेतृत्व में बैठक बुलाई गई है। 2024 को लेकर हमारी इस बैठक में चर्चा होगी। हम चुनाव को लेकर तैयारी करेंगे। संजय राउत ने कहा कि देश से अब मोदी लहर का अंत हो रहा। एक नई लहर पूरे देश में चलने वाली है और वह लहर हमारी होगी।