ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरूद्ध 12 वर्षीय अपने एक रिश्तेदार के साथ कथित रूप से यौन दुराचार करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कसर्वदावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने एक अध्यापक ने कक्षा छठी के एक छात्र के माता-पिता को बुलाया और उन्हें बताया कि अन्य बच्चों के साथ उनके बच्चे के व्यवहार में बदलाव आ गया है और वह अक्सर चिड़चिड़ा हो जाता है।
अधिकारी ने बताया कि बाद में उसके माता-पिता उसे एक मनोचिकित्सक के पास ले गये और तब पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने सितंबर, 2021 में इस बच्चे के साथ यौन दुराचार किया था।
उन्होंने बताया कि उसके माता-पिता ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जिसके आधार पर बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम एवं भादंसं की संबंधी धाराओं में आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने कहा है कि अभी गिरफ्तारी नहीं की गयी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।