Wednesday, November 19, 2025
Google search engine
HomeFashionNew Lookमहिला वनडे विश्वकप जीत पर यूपी कैबिनेट ने दी बधाई, सीएम योगी...

महिला वनडे विश्वकप जीत पर यूपी कैबिनेट ने दी बधाई, सीएम योगी से मिलीं दीप्ति शर्मा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे विश्वकप 2025 में मिली ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी गई और खिलाड़ियों के उत्कृष्ट जज़्बे, अनुशासन तथा प्रदर्शन की सराहना की गई। बैठक के बाद भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहीं दीप्ति शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उनकी मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि दीप्ति शर्मा, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं, ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। दीप्ति शर्मा ने नौ मुकाबलों में 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट झटके, इंग्लैंड के विरुद्ध 50 रन बनाए और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 58 रन की अहम पारी खेलने के साथ 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। भारत ने फाइनल मुकाबला 52 रन से जीतकर खिताब अपने नाम किया। बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह जीत न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि देश की युवा बेटियों के लिए प्रेरणा भी है। इसके साथ ही, कैबिनेट ने हाल ही में दिल्ली में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा की और इसे देश की शांति व सुरक्षा पर हमला बताया। मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद ने हमले में मारे गए व घायल हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments