Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeMadhya Pradeshउमाशंकर गुप्ता को टिकट नहीं मिलने से वैश्य समाज भाजपा से नाराजगी

उमाशंकर गुप्ता को टिकट नहीं मिलने से वैश्य समाज भाजपा से नाराजगी

भोपाल। मध्यप्रदेश मे चुनावी माहौल गरमाया हुआ हैं। टिकट को लेकर मारामारी हैं। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता को भाजपा ने टिकट नहीं दिए जाने से वैश्य समाज ने विरोध प्रकट किया है। वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति जैन व अन्य पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर विरोध जताया हैं। ज्योति जैन ने कहा भाजपा ने उमाशंकर गुप्ता को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं देकर समूचे वैश्य समाज का अपमान किया है। उमाशंकर गुप्ता विगत 25 वर्षो से सरकार के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए, वैश्य समाज की लड़ाई पूरे दम-खम से लड़ते रहे है। और सदैव वैश्य समाज को पार्टी से जोड़ने और पार्टी के पक्ष में कार्य करने हेतु प्रेरित करते रहे। वैश्य समाज को पार्टी से जोड़ने में सफल हुए। लेकिन इसके बावजूद भी इतने लगनशील वरिष्ठ एवं इतने बड़े संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा द्वारा टिकिट ना देकर पार्टी ने पूरे वैश्य समाज को अनदेखा कर आहत पहुचाने का काम किया है। मध्य प्रदेश के 1 करोड़ 18 लाख वैश्य समाज के लोगो आक्रोश का माहौल है। हम पार्टी से ह्रदय पूर्वक निवेदन करते हैं कि अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की कृपा करें। उक्त मौके पर प्रेस कांफ्रेंस राजेश अग्रवाल बबलू संभागीय अध्यक्ष, ज्योति जैन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राम जी अग्रवाल प्रदेश कार्यकारी सदस्य, संतोष सोमानी जिला अध्यक्ष, कृष्णा साहू संभागीय प्रभारी, जितेंद्र देव गुप्ता युआ संभागीय अध्यक्ष, निर्मला माहेश्वरी संभाग अध्यक्ष, अमित कुमार गुप्ता संभागीय महामंत्री, मनीष अग्रवाल जिला अध्यक्ष युवा, कृष्ण अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राकेश नेमा, उमेश जैन, संजय जैन, राजेंद्र अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, शंभू दयाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, प्रवीण जायसवाल, सुनील गुप्ता, जवाहर भाई, रामेश्वर अग्रवाल, मयूर संघवी, बालजी भाई, नितेश नाकरानी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments