Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraमहिला विश्व कप विजेता टीम की नायिकाओं को महाराष्ट्र सरकार का सम्मान

महिला विश्व कप विजेता टीम की नायिकाओं को महाराष्ट्र सरकार का सम्मान

स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को 2.25 करोड़ रुपये का पुरस्कार

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न शुक्रवार, 7 नवंबर को महाराष्ट्र में सम्मान समारोह के रूप में देखने को मिला। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मुंबई में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को महिला विश्व कप 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को खेले गए फाइनल मैच में इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत को उसका पहला आईसीसी महिला विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस योगदान के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक खिलाड़ी को शॉल, फूलों का गुलदस्ता और 2.25 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया। समारोह में जेमिमा रोड्रिग्स के माता-पिता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम दिल्ली से खिलाड़ियों के मुंबई लौटने के बाद आयोजित किया गया। स्मृति मंधाना ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 54.25 की औसत से 434 रन बनाए और वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसने भारत को सात बार की चैंपियन टीम पर जीत दिलाई। यह पारी न केवल भारत के लिए महिला वनडे में सबसे बड़े रन-चेज़ का रिकॉर्ड बनी, बल्कि स्मृति मंधाना के 125 रनों के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। मंधाना ने यह शतक पिछले महीने दिल्ली में तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज़ के दौरान बनाया था। जेमिमा की यह इनिंग भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में सिर्फ़ दूसरा शतक था जो किसी नॉकआउट मैच में आया। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने 2017 के सेमीफ़ाइनल में इसी विरोधी टीम के खिलाफ 171 रन बनाए थे। विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। मैच में शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। जीत के बाद नवी मुंबई और देशभर में जश्न का माहौल रहा। फाइनल के बाद मैदान पर मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी पूर्व क्रिकेटर भी टीम के साथ भावुक क्षण साझा करती नज़र आईं। समारोह में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा- इन बेटियों ने भारत को गर्व का पल दिया है। यह सिर्फ़ खेल की जीत नहीं, बल्कि हर भारतीय महिला की प्रेरणा की कहानी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments