Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeIndiaठाकरे-पवार के बीच सकारात्मक बैठक हुई, दोनों नेताओं ने देश व महाराष्ट्र...

ठाकरे-पवार के बीच सकारात्मक बैठक हुई, दोनों नेताओं ने देश व महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की – संजय राउत

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने एक दिन पहले अपनी बैठक के दौरान महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।
राउत ने इस बैठक को ‘‘सकारात्मक’’ करार दिया। शिवसेना (यूबीटी) के नेता ठाकरे मंगलवार देर शाम दक्षिण मुंबई में पवार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने बैठक के लिए ठाकरे से समय मांगा है। उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रतिनिधि के तौर पर ठाकरे से मुलाकात करेंगे और प्राथमिकता विपक्षी एकता को बनाए रखना है। हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी.डी.सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में तनावपूर्ण संबंधों के बीच ठाकरे और वेणुगोपाल के बीच संभावित बैठक होगी। पवार और ठाकरे के बीच बैठक के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘एक लंबी और महत्वपूर्ण बैठक हुई। महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक घटनाक्रम और भविष्य की दिशा बदलने पर चर्चा हुई। यह एक सकारात्मक बैठक थी। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब हाल ही में शरद पवार ने अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की जगह उच्चतम न्यायालय की एक समिति द्वारा जांच कराए जाने का समर्थन किया था। राकांपा के दोनों सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना अडाणी मामले की जांच जेपीसी से कराने पर जोर दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments